


हौज़ा / गुरुवार को ईरान के राष्ट्रपति शाहिद आयतुल्लाह सय्यद इब्राहीम रईसी के परिवार वालों से मिलने पहुंचे हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई इस मौके पर परिवार वालों के साथ मिलकर मगफिरत की दुआ की और परिवार वालों को सब्र करने दुआ की।
हौज़ा/आयतुल्लाहिल उज़मा अलह़ाज ह़ाफ़िज़ बशीर हुसैन नजफ़ी की खिदमत में मरहूम अल्लामा शेख़ मोहसिन अली नजफी के परिवार वालों से मुलाकात, इस मौके पर मरहूम की मग़फेरत…
हौज़ा/जनरल कासिम सुलैमानी एक महान फ़ौजी के साथ साथ हमदर्द बाप,परिवार वालों और समाज वालों से मेहरबानी से पेश आना हर मैदान में जितनी तारीफ की जाए कम हैं।
हौज़ा/हज़रत रसूल अल्लाह स.ल.व.व. ने एक रिवायत में परिवार वालों को उपहार देने के तरीके कि ओर इशारा किया हैं।
हौज़ा / हौज़ा ए इल्मिया ईरान के प्रमुख आयतुल्लाह अली रज़ा आराफी ने शाहिद मोहसिन सदाकत के परिवार वालों से उनके घर जाकर मुलाकात की,
हौज़ा/तेहरान,इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में अय्यामे फ़ातेमिया की पहली मजलिस आयोजित हुई जिसमें हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई और शहीदों के परिवार वालों ने…
हौज़ा/ईरानी राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम रईसी ने शबे यल्दा के अवसर पर हाल ही में हुए दंगों में शहीद आरमान अली वरूदी के परिवार वालों से मुलाकात की हैं।
हौज़ा/जनरल क़ासिम सुलैमानी की बरसी के मौक़े पर शहीद के परिवार वालों और बरसी के कार्यक्रमों के आयोजकों से सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनई…
हौज़ा/मौलाना कुमैल असगर गाजीपुरी ने दीन की राह में इमाम हुसैन और उनके परिवार वालों की दी गई कुर्बानियों का ज़िक्र करते हुए कहा कि दीन के रास्ते पर चलकर…
हौज़ा/मौलाना सैय्यद मोहम्मद आबिद रिज़वी फतेहपुरी ने मजलिस खिताब करते हुए कहा कि इस्लाम को बचाने में अहलेबैत का बहुत बड़ा योगदान है उन्होंने अपने परिवार…
हौज़ा/ सुप्रीम लीडर ने फरमाया,कभी कभी इंसान जितनी भी दुआ करे क़ुबूल नहीं होती, इसकी वजह क्या है? रिवायत में आया है कि अगर दुआ की शर्तें मौजूद न हों तो…
आपकी टिप्पणी